रेलवे के द्वारा 100 ट्रैन की सूची जारी की गई है ।। इन ट्रेनों में टिकट की बुकिंग ऑनलाइन एवं एप्प के माध्यम से की जाएगी। सभी ट्रेनों में बुकिंग 21 मई 2020 को सुबह 10 बजे से शुरू हो जाएगी। रेलवे ने 30 दिनों तक के अग्रिम बुकिंग की अनुमति दी है।। इन ट्रेनों में Ac एवं Non Ac कोच लगे होंगे। हालांकि पहले जो खबर चल रही थी उसमें Ac कोच की चर्चा नहीं थी। pib से प्राप्त सूचना के अनुसार Ac कोच ट्रैन में होंगे। अनारक्षित कोच ट्रैन में नहीं लगाए जाएंगे। यात्रियों को अपने साथ पर्याप्त खाना और पानी लेकर चलने की सलाह दी गई है। वहीं विभिन्न स्टेशनों पर फूड स्टॉल खुले रखने की बात भी सरकार की तरफ से कही गई है।
यात्रा करने वाले सभी यात्रियों को थर्मल स्क्रीनिंग से गुजरना होगा। जिसके बाद टीटीई के द्वारा यात्रा करने का प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जाएगा।।। अगर कोई यात्री संक्रमित पाया जाता है तो उसे यात्रा की इजाजत नहीं होगी ।। रेलवे 10 दिन के अंदर 100 प्रतिशत राशि वापस करेगा।।।
फिलहाल सौ ट्रेनों की सूची जारी